covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,28,141 लोग स्वस्थ हुए हैं।
भारत की जमीनी हकीकत देखकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जैसी चेतावनी दी थी उसी के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के आज दूसरे दिन भी चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना (corona in India) के बीते 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार 182 नए मामले सामने आए और 3920 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 7 मई को पूर्वाह्न 12ः24 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस (covid-19) से संक्रमितों के कुल मामले दो करोड़ 14 लाख 85 हजार 285 तक पहुंच गए हैं और देश के अस्पतालों या घरों में 36 लाख 44 हजार 436 सक्रिय मामले है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में स्वस्थ होने वालों की तादाद एक करोड़ 75 लाख 97 हजार 410 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 3,28,141 लोग स्वस्थ हुए हैं।
सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से ही आए हैं। वहां बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के नए मामले 62194 तक पहुंच गए हैं । बीते 24 घंटों में राहत की बात यह है कि महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की तादाद 63,842 रही है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 853 लोगों की मौत हो गई है।
भारत में कोरोना (covid-19 India) संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर कर्नाटक बना हुआ है जहां बीते 24 घंटे में 49,058 नए मामले सामने आए और 328 लोगों की मौत हो गई।
तीसरे स्थान पर केरल है जहां से 42,464 नए मामले सामने आए और 63 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में 26,622 नए मामले सामने आए किंतु मरने वालों की तादाद 350 रही है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 19,133 लोग संक्रमित हुए 335 लोगों की मौत हुई है।
यह शुभ संकेत है कि नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख ऐसे राज्य हैं जहां से बीते 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत का मामला नहीं आया।
Follow @JansamacharNews