covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,452 लोगों की मौत

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India) के 2,22,704 नए मामले सामने आए हैं और 4,452 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 मई को पूर्वाह्न 11ः56 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 3,03,751 लोगों की कोरोनावायरस से मौत (covid-19 deaths) हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) से भारत में अब तक 2,67,51,681 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस समय देश में 27,16,356 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटे में देश में सर्वाधिक मामले की 35,483 तमिलनाडु (Tamilnadu) से आए हैं और वहां 422 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में इस समय 2,94,143 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटे में केरल से 25,820 नए मामले सामने आए और वहां 181 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना से देश में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुई हैं। बीते 24 घंटे में वहां 1320 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। वैसे महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट आरही हैं और बीते 24 घंटे में 26,672 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 55,79,897 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक चार करोड़ 70 लाख लोगों के कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में उप्र से कोरोना के 4715 नए मामले सामने आए हैं और 231 लोगों की मौत हुई हैं।

कोरोना (covid-19)  के दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1649 नए मामले सामने आए और 189 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है।

पश्चिम बंगाल में मामले बराबर बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में वहां से 18422 नए मामले सामने आए हैं और 156 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के ताजा आंकड़े जानने के लिए कृपया नीचे के लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org