covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,32,320 मामले

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (covid-19 ) के 3,32,320 मामले सामने आए हैं 2256 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 अप्रैल को पूर्वान्ह 12ः 39 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 1 करोड 62 लाख 57 हजार 309 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 1,86,928 हो गई है।

भारत में कोरोना (corona in India) के सक्रिय मामलों की संख्या 24,22,080 है।

देश में सबसे अधिक कोरोना (covid-19) के  मामले महाराष्ट्र (Maharashtra)  से आए हैं वहां 24 घंटे में 67,013 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 568 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) से एक दिन में मरने वालों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है जहाँ बीते 24 घंटे में 306 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश से 34,254 मामलों की रिपोर्ट आई और यहाँ 195 लोगों की मौत हो चुकी है। उप्र अब कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर है।

देश में तीसरे स्थान पर दिल्ली है यहां बीते 24 घंटे में 26169 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 306 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य राज्यों के बारे में जानकारी के लिए कृपया नीचे लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/