Covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में 4209 लोगों की मौत

Covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India) के 2 लाख 59 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 4209 लोगों की मौत (Deaths) हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 21 मई को सुबह 9ः27 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से अब तक 2 करोड़ 60 लाख 30 हजार 781 लोग संक्रमित हो चुके है।

कोरोनावायरस (covid-19) से भारत में अब तक 2,91,366 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में जहां महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है वहीं सबसे अधिक मामले तमिलनाडु से आए हैं। वहां बीते 24 घंटे में 35,579 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 397 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) से मौत के मामले में सबसे आगे महाराष्ट्र (Maharashtra) ही है। बीतू 24 घंटे में 984 लोग की मौत हुई है और 29,911 नए संक्रमित पाए गए हैं।

देश में संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर केरल है जहां बीते 24 घंटे में 30491 लोग संक्रमित पाए गए और 128 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में कर्नाटक में 28,869 नए मामले सामने आए हैं और 548 लोगों की मौत हुई है। मौत के मामले में कर्नाटक देश में दूसरे स्थान पर है।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश से 6681 नए मामले सामने आए और 236 लोगों की मौत हुई है, वहीं दिल्ली में 3231 मामले सामने आए और 233 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में राजस्थान से कोरोना के मामले 7680 या सामने आए और 127 लोगों की मौत हुई वहीं छत्तीसगढ़ में 5212 मामले सामने आए और 113 लोगों की मौत हुई है।

देश के जिन राज्यों से बीते 24 घंटे में दस हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं उनमें उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश हैं।

देश भर के ताजा आंकड़े देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/