COVID-19 updates: भारत में कई दिनों बाद बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 16 नवंबर,2020 को प्रातः 3ः41 बजे जारी आँकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 30,681 नए मामले सामने आये हैं।
भारत में कोरोना (corona India) के सबसे अधिक नए मामले 4581 केरल में सामने आए हैं जबकि दिल्ली में इनकी संख्या 3235 है। पश्चिम बंगाल में 3053, और महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में मात्र 2544 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना (covid-19) संक्रमण के राजस्थान में 2184, हरियाणा में 1957, गुजरात में 1070, पंजाब में 1053, कर्नाटक में 1565, आंध्र प्रदेश में 1056, तमिलनाडु में 1819 मामले सामने आए हैं।
दिल्ली
दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस के मामलों में आज कुछ गिरावट आई है। 11 नवंबर को इनकी संख्या 8593 थी जो आज गिरकर आधी से कम 3235 रह गई है।
सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता लगता है कि दिल्ली की आबादी 1.98 करोड़ से ऊपर है और यहाँ कोरोना के पुष्ट मामलों का प्रतिशत 8.2 है ।
दिल्ली में दस लाख लोगों में 24,498.1 लोग संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत 1.6 है लेकिन रिकवरी रेट 90.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश (UP) में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के1401 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 18 है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 5,11,304 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा स्वस्थ होने वालों की तादाद 4,80,966 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में अभी भी 22,967 लोगों का इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य जहां सबसे अधिक कोरोना के परीक्षण किए गए हैं। यहाँ अब तक एक करोड़ सात लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। प्रदेश की आबादी 22.50 करोड़ के आसपास है।
उत्तर प्रदेश में 10 लाख लोगों में 2272.7 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि यहां पर पुष्ट मामलों का प्रतिशत 4.5 है। उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट भी 94.1 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर को जहां पुष्ट मामलों की संख्या 2672 थी अब खटका 15 नवंबर को 1401 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना का प्रसार अब भी बना हुआ है वे हैं लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी ।
केरल
अब केरल के आंकड़ों पर नजर डाल देते हैं। केरल में बीते 1 महीने में कुछ शहरों को छोड़ दें तो कोरोना (covid-19) के मामलों में निरंतर घटत-बढ़त होती रही है। 15 अक्टूबर को जहां केरल में 248 पुष्ट मामले पाए गए थे वहीं 15 नवंबर को यह संख्या 171 है।
केरल के जिन जिलों में कोरोना का फैलाव हो रहा है उनमें तिरुअनंतपुरम, मल्लापुरम, कोझीकोड, एर्नाकुलम और त्रिशूर है। केरल में प्रत्येक दस लाख में 14947.6 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना के पुष्ट मामलों का प्रतिशत 14.2 है जो देश में सबसे अधिक है।
बीते 24 घंटों में आए आंकड़े यह दर्शाते हैं कि देश में केरल को छोड़कर दक्षिण के अन्य राज्यों और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है।
कोरोना (covid-19) के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो यह पता लगेगा कि यह गिरावट कुछ दिनों से बराबर हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है इन राज्यों में सरकारों ने प्रबंधन को चुस्त किया है इसी के परिणाम स्वरूप कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं।
बीते चौबीस घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो केरल में जहां सबसे अधिक 4581 मामले सामने आए वही महाराष्ट्र में 2544 कर्नाटक में 1565 तमिलनाडु में 1819, आंध्र प्रदेश में 1056 और तेलंगाना में 661 मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा महाराष्ट्र सहित देश के दक्षिणी राज्यों में बीते 24 घंटे में मौत के मामलों में भी गिरावट आई है।
महाराष्ट्र में जहां 60 लोगों की मौत हुई है वहीं कर्नाटक में 21, आंध्र प्रदेश में 14, तमिलनाडु में 12, केरल में 21, तेलंगाना में 3 लोगों की मौत हुई है।
दूसरी और स्वस्थ होने वालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटों में दक्षिणी राज्य में सबसे अधिक 6684 लोग केरल में स्वस्थ हुए हैं जबकि तमिलनाडु में 2520, कर्नाटक में 2363, आंध्र प्रदेश में 2140, तेलंगाना में 1637 लोग स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना के मामलों में गिरावट का मतलब यह नहीं है कि कोरोना से बचाव में लापरवाही की जाए क्योंकि कोरोना के मामलों में बराबर घटत-बढ़त देखी जा रही है।
Follow @JansamacharNews