covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले अधिक

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19)से संक्रमित होने वालों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही है।

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के नए मामलों में गिरावट रही है और सोमवार रात तक 11563 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1 मार्च को 10ः 41 बजे अपराह्न जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,11,23, 619  हो गई है और मरने वालों की तादाद 1,57,275 है।

बीते 24 घंटे में कोरोना से भारत में 80 लोगों की मौत हुई है।

सबसे अधिक कोरोना (covid-19) के नए मामले महाराष्ट्र(Maharashtra) और केरल (Keral) से आए हैं। महाराष्ट्र में इनकी संख्या 6397 और केरल से 1938 रही है।

तीसरे स्थान पर देश में पंजाब है जहां पीछे 24 घंटे में 633 लोग संक्रमित पाए गए और 18 लोगों की मौत हुई, वही गुजरात में 427 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

तमिलनाडु में नए मामलों की संख्या 474 रही और 5 लोगों की मौत हुई।

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 105 रही है। दिल्ली में इस समय 1404 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटे में 18 राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बिहार, असम, झारखंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, लद्दाख, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हैं।

कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे लिंक क्लिक करें: