covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक (Karnataka) से आए हैं वहां 41,664 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (India covid-19) के 3.10 लाख नए मामले सामने आए हैं और 4075 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 16 मई को पूर्वान्ह 3 : 22 पर जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3,10,580 नए मामले सामने आए हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 2,70,319 तक पहुंच गई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल करोड़ 40 लाख 83 हजार प्रतिशत लोग कोरोनावायरस हो चुके हैं इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3013515 है स्वस्थ होने वालों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 83 हजार 65 लोग कोविड.19 से संक्रमित हो चुके हैं और

भारत में कोरोना (India covid-19) के सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 36,13,515 रह गई है।

भारत में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक (Karnataka) से आए हैं वहां 41,664 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और वहां पर संक्रमण के 34,848 नए मामले सामने आए।

कोरोना से मौत (Covid-19 deaths) के मामले में इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ऊपर है । वहां बीते 24 घंटे में 960 लोग मौत के शिकार हुए हैं जबकि कर्नाटक में यह संख्या 349 है।

कोरोना संक्रमण के मामले में अब तमिलनाडु देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जहां बीते 24 घंटे में 33,658 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 303 तक पहुंच गई है।

दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में मामलों में गिरावट आई है और 6430 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बहुत अधिक 337 है। दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 21,244 तक पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 12, 513 मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हुई है।

देश भर के ताजा आंकड़े देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/