covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में 4198 लोगों की मौत

covid-19 updates: भारत में कोरोना (corona India) से बीते 24 घंटे में 4198 लोगों की मौत (deaths) हो चुकी है और तीन लाख 48 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 मई को प्रातः 4 बजकर 26 मिनट पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (covid-19) से मरने वालों की कुल संख्या अब 2 लाख 54 हजार 225 हो गई है।

देशभर में कोरोना (covid-19) से अब तक दो करोड़ 33 लाख 40 हजार 426 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36 लाख 99 हजार 66ं है।

कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से ही आए हैं। वहां से संक्रमण के 40956 नए मामले सामने आए हैं और 793 लोगों की मौत हो गई है।

मौत के मामले में महाराष्ट्र में नासिक (Nasik) सबसे आगे है। नासिक में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 93 मौतें हुई है जबकि मुंबई में 51, नागपुर में 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 7665 मामले पुणे से आए है जबकि मुंबई में इनकी संख्या घटकर 1717 रह गई है।

महाराष्ट्र में पुणे के बाद बीते 24 घंटे में संक्रमण के सबसे अधिक मामले अहमदनगर से आए हैं जहां 3065 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है।

देश में दूसरे स्थान पर कर्नाटक बना हुआ है जहां बीते 24 घंटे में 39,510 नए मामले सामने आए और 480 लोगों की मौत हो गई है जो डराने वाली है।

तीसरे स्थान पर केरल बना हुआ है वहां से बीते 24 घंटे में 37,290 नए मामले सामने आए और 79 लोगों की मौत हो गई है।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश से 20,445 नए मामले सामने आए और 301 व्यक्तियों की मौत हुई है।

दिल्ली (Delhi) में 12,481 नए मामले सामने आए और 347 लोगों की मौत हुई है। बीते दो दिनों से मामलों में गिरावट आ रही है।

कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामले कम हो रहे हैं।

देश भर के ताजा आंड़े देखने के लिए कृपया नीचे के लिंक पर क्लिक करें:

Covid 19 India Outbreak 2025 – Active Cases, Update Today, Start Date