COVID-19

COVID-19 updates : भारत में कोरोना के कुल मामले 15,29,678

COVID-19 updates : भारत में कोरोना (COVID-19)  के कुल मामले 15,29,678 हो गए हैं ।  आज 28 जुलाई रात 9:41 पर जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना  (COVID-19) 34223 लोगों की मौत हो गई हैं।

अस्पतालों में अभी भी 5,07,856 लोग इलाज करा रहे हैं और 9,88,178 स्वस्थ होने के बाद घर लौट गये हैं।

संक्रमितों की  सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में है वहां 3,91,440 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। आज संक्रमित होने वालों की संख्या महाराष्ट्र में 7717  और 282 लोगों की मौत हो गई।

वहीं तमिलनाडु में अब तक 2,27,688 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज वहां 6972 लोग संक्रमित हुए और 85 लोगों की मौत हो गई ।

दिल्ली में कोरोना (COVID-19)  संक्रमितों की कुल  संख्या 1,32,275 हो गई है मंगलवार को दिल्ली में 1056 लोग संक्रमित हुए हैं। यहां 28 लोगों की मौत हुई हैं।

आज संक्रमित होने वालों के आंकड़ों को देखा जाए तो  देश भर में पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 7948 लोग कोरोना (COVID-19)  संक्रमित हुए हैं जो देश में सबसे अधिक है ।

कोरोना(COVID-19)  संक्रमितों में आज  कर्नाटक में 5536, उत्तर प्रदेश में 3458, पश्चिम बंगाल में 2134, गुजरात में 1108 , तेलंगाना में 1610 बिहार में 2480 राजस्थान में 1072 लोग संक्रमित हुए हैं।

सरकारी दावों के अनुसार भारत में कोविड (COVID-19) संक्रमण से होने वाली मृत्‍यु दर (सीएफआर) में लगातर गिरावट आ रही है।  वर्तमान में, यह 2.25 प्रतिशत रह गई है। कोविड के मामले में भारत दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।

यह उपलब्धि घर-घर जाकर किए गए सर्वेक्षण, गहन परीक्षण और मानक नैदानिक ​​प्रबंधन प्रोटोकॉल के साथ संयुक्त कार्यान्वयन के प्रभावी कार्यान्वयन का परिणाम है, जो समग्र मानक देखभाल के दृष्टिकोण पर आधारित है। इसमें बिना लक्षण वाले रोगियों को घर में ही अलग रखने की व्यवस्‍था करके अस्‍पतालों का बोझ कम करने की व्‍यवस्‍था की गई है।