COVID-19 updates: भारत में कोरोना (Corona in India) के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और बुधवार तड़के 12 तक कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 43 लाख से अधिक हो गई।
मंगलवार को बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 89,852 कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामले सामने आए जो विश्व में अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
दुनिया के तीन सबसे अधिक कोरोना संक्रमण (COVID-19 positive) वाले देशों की बात करें तो 8 सितंबर को जहाँ अमरीका में 33,486 मामले सामने आए, वहीं तीसरे स्थान पर उतरे ब्राज़ील में पुष्ट मामलों की संख्या 8 सितंबर को मात्र14,521 ही रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 9 सितंबर,2020 को तड़के 12ः 08 बजेे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (COVID-19) के कुल मामले 43 लाख 67 हज़ार 436 तक पहुँच गये हैं।
मंगवार मध्य रात्रि तक कोरोना से भारत में मरने (Deaths) वालों की संख्या 73,923 हो गई है, लेकिन एक सुखद बात यह भी है कि भारत में 33 लाख 96 हज़ार 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों से को लौट गए हैं। इन सभी लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था ।
इस समय भी 8,96,884 लोग देश के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
कोरोना (COVID-19) संक्रमण की बात करें तो देश में एक दिन में सबसे अधिक मामले 20,131 महाराष्ट्र से आये हैं। ये मामले दुनिया में तीसरे स्थान पर खिसके ब्राज़ाी से 6 हज़ार से भी अधिक हैं।
महाराष्ट्र में भी सबसे अधिक मामले पुणे शहर से हैं जहां एक दिन में कल 3970 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। मुंबई में 1346 लोग संक्रमित हुए जबकि ठाणे में 1320 रही। महाराष्ट्र में दूसरा नंबर नासिक का है जहां मंगलवार को एक दिन में 1924 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गए।
संक्रमण के मामले में मुंबई से भी आगे नागपुर निकल गया जहां 1390 लोग एक दिन में संक्रमित हुए हैं ।
महाराष्ट्र के सभी ज़िलों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। महाराष्ट्र का गडचिरोली जिला एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर केवल एक व्यक्ति की कोरोना मृत्यु हुई है। लेकिन यह आदिवासी जिला है और नक्सलग्रस्त इलाका भी है।
देश में आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है जहां से मंगलवार को एक दिन में 10,601 कोरोना के पुष्ट मामले सामने आए।
भारत में कोरोना के मामलों में तीसरे स्थान पर कर्नाटक हैं वहां कल 1 दिन में 7866 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
भारत में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित वाले राज्य हैं :
Follow @JansamacharNews