COVID-19 updates: भारत में कोरोना (Corona in India) संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और कुल मामले 45 लाख से अधिक हो गये हैं।
यह बहुत चिंताजनक बात है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 96,760 पुष्ट मामले सामने हैं और यह गति इसी तरह बढ़ती रही तो अगले दो-चार दिनों में ही हर दिन संक्रमण के एक लाख मामले सामने आने लगेंगे।
यह इस बात की साफ़ चेतावनी है कि हम पूरी तरह लापरवाह हो गये हैं और स्वास्थ्य संबंधी सुझावों का पालन नहीं कर रहे हैं। सड़कों, मोहल्लों , गलियों और बाज़ारों में लोग बिना मास्क लगाये और बिना सामाजिक दूरी रखे आराम से घूम-फिर रहे हैं।
ऐसे लापरवाह लोगों को कोई नहीं बचा सकता। ये लोग आज नहीं तो कल अपने परिवारों को खतरे में डालेंगे। याद रखिये ईश्वर उसकी मदद करता है जो स्वयं अपनी मदद करता है। इसलिए हर एक नागरिक के लिए मास्क लगाना सामाजिक दूरी बनाए रखना और साबुन से हाथ धोना अनिवार्य है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 सितंबर को पूर्वाह्न 12ः16 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में मरने वालों की कुल संख्या 76,304 हो गई है। बीते 24 घंटों में देश में 1215 मौतें हुईं हैं।
सरकारी जानकारी के अनुसार 35 लाख 39 हज़ार 983 लोग अस्पतालों से इलाज करा कर घर लौट गए हैं तथा देश के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 9 लाख 42 हज़ार 796 लोग इलाज करा रहे हैं।
अब आंकड़ों की बात करते हैं तो महाराष्ट्र (Maharashtra) आज भी देश में सबसे अधिक कोरोना (COVID-19) संक्रमित राज्य है। वहां अब तक 9,90,795 लोग कोरोना से ग्रस्त हो चुके हैं और 1 दिन में 23,446 मामले सामने आए हैं।
दूसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश बना हुआ है वहां 5,37,687 कोरोना के पुष्ट मामले अब तक सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 10175 लोग संक्रमित हुए हैं।
एक दिन में संक्रमित होने वाले आंकड़ों को देखें तो कर्नाटक का तीसरा स्थान है वहां 24 शब्दों में 9217 लोग संक्रमित पाए गए हैं हालांकि कर्नाटक में 4,30,947 अब तक संक्रमित हुए हैं।
तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है वहां कुल पुष्ट मामलों की संख्या 4,86,052 हुई है लेकिन एक दिन में कल 5528 मामले ही सामने आए हैं ।
भारत में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित वाले राज्य हैं :
अब उन राज्यों पर नज़र डालें जहाँ कोरोना से संक्रमण के मामले दस हज़ार से अधिक किन्तु एक लाख से कम हैं।
ये राज्य इस प्रकार हैं:
यहाँ उन राज्यों की सूची है, जहाँ कोरोना के मामले 10 हज़ार से भी कम हैं:
Follow @JansamacharNews