COVID-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोनावायरस (covid-19 in India) के नए मामले और घटे हैं वहीं कोरोना से मरने (corona deaths) वालों की संख्या भी कम हो गई है।
बीते 24 घंटे में भारत में 58,562 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 1573 रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 जून को पूर्वान्ह 1ः58 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक दो करोड़ 98 लाख 81 हजार 352 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 3,86,740 तक पहुंच गई है।
भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 7,24,413 है और अब तक दो करोड़ 87 लाख 58 हजार 447 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में भारत में स्वस्थ होने वालों की संख्या 87,493 रही है।
कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए मामले केरल (Kerala) से आए हैं जहां 12,446 लोग संक्रमित हुए हैं और 115 लोगों की मौत हो गई है।
दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां बीते 24 घंटे में 8912 मामले सामने आए और 682 लोगों की मौत हुई हैे।
कोरोना (covid-19) से मौत के मामले में महाराष्ट्र के आंकड़े अभी भी देश में सर्वाधिक है। वहां पर अब तक 1,17,356 लोग कोरोना से मौत के शिकार हो चुके हैं।
तीसरे स्थान पर अब तमिलनाडु है जहां से बीते 24 घंटे में 8183 नए मामले सामने आए और 180 लोगों की मौत हो गई।
कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले इस समय दक्षिणी राज्य से आ रहे हैं। आंध्र प्रदेश में भी 5674 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 45 लोगों की मौत हुई है वहीं तेलंगाना की बात करें तो बीते 24 घंटे में वहां से 1362 नए मामले आए और 10 लोगों की मौत हुई है।
अब उन राज्यों के बात करते हैं जहां 3000 से अधिक कोरोना के मामले हैं। इनमें असम से बीते 24 घंटे में 3571 नए मामले सामने आए और 40 लोगों की मौत हुई है, वहीं ओड़िसा से 3427 मामले आए और 42 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश से बीते 24 घंटे में 257 नए मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से कम यानी 4957 रह गई है।
कोरोना (covid-19) से दिल्ली में बीते 24 घंटे में 135 लोग संक्रमित पाए गए और सात लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2372 है।
कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
Follow @JansamacharNews