covid-19 updates: भारत में कोरोना (corona India) के मामले 94 लाख पार कर गए हैं और बीते 24 घंटों में 444 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 नवंबर को पूर्वाह्न 3ः12 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में भी बीते 24 घंटों में 45152 लोग स्वस्थ हुए हैं और स्वस्थ होने वालों की कुल तादाद 88,46,313 हो गई है।
देश में बीते 24 घंटों में उन 39,036 लोग कोरोनावायरस (coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं और 4,46,417 लोगों का अभी भी अस्पतालों से इलाज चल रहा है।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटों में सबसे अधिक मामले केरल (Kerala) से आये हैं। वहाँ 5643 लोग संक्रमित पाये गए हैं।
महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है, वहां 5544 संक्रमित हुए हैं और 85 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 18,20,059 लोग कोरोनावायरस 9covid-19) से संक्रमित हुए हैं और मरने वालों की कुल संख्या अब तक 47071 है।
महाराष्ट्र के अस्पतालों में अभी भी 90,997 लोग इलाज करा रहे हैं और 16,80,926 लोग स्वस्थ होकर चले गए हैं।
बीते 24 घंटों में देश में 3रे स्थान पर दिल्ली (Delhi) है जहां 4906 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में मामलों में गिरावट आई है कोरोना से बीते 24 घंटों में 68 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना (covid-19) संक्रमण के दिल्ली में कुल मामले 5,66,678 हैं और 35091 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6325 लोग स्वस्थ हो गए हैं और कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 522491 है।
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 3376 मामले सामने आए हें कुल संख्या 488013 हो गई है। पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में 56 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 8376 तक पहुंच गई है।
राजस्थान में भी कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में वहां 2581 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है।
राजस्थान में अब तक 2,65,386 लोग संक्रमित हुए हैं और वहां अस्पतालों में 28758 लोगों का इलाज चल रहा है।
देश में मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के पीछे 24 घंटों में एक हजार से ऊपर मामले सामने आए हैं। इसमें त्रिपुरा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
गौर करने की बात है कि देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था।
देशभर के कोरोना के ताजा आंकड़े जाने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
https://www.covid19india.org/
Follow @JansamacharNews