covid-19

COVID-19 updates: भारत में कोरोना के मामले बीस हज़ार से भी कम

COVID-19 updates: भारत में कोरोना (covid-19 India) के मामले बीते 24 घंटे में बीस हज़ार से भी कम सामने आए हैं और यह अपने आप में एक रिकार्ड है और शुभ संकेत भी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 22 दिसंबर को तड़के 12ः10 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19)  के कुल 19,141 मामले सामने आए और इस तरह कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 75 हज़ार 422 हो गई है।

यह एक शुभ संकेत है कि देश में कोरोना (covid-19)  के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से भी नीचे पहुंच गई है और बीते 24 घंटे में वह 2,90,977 रह गई है।

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 30,399 लोग स्वस्थ हुए हैं और इस तरह स्वस्थ होने वालों की संख्या 96 लाख 35 हज़ार 614 हो गई है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोनावायरस (coronavirus) से 300 लोगों की मौत हुई है और भारत में कोरोना  से मृतकों (corona deaths in India) की कुल संख्या 1,46,145 तक पहुँच है।

केरल

केरल (Kerala) में पिछले लंबे समय से कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी कम नहीं हो रही है और बीते 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में यहां 3423 लोक संक्रमित पाए गए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है।

केरल में कुल मामलों की संख्या 709293 हो गई है और मृतकों की संख्या 2844 तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जारही है किन्तु बीते 24 घंटे में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र ह। वहां 2834 नए मामले सामने आए और 55 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 18,99,352 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 48,801 हुई है।

पश्चिम बंगाल

बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के मामले में पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर है वहां 1515 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल में 5,38,343 लोग कोरोना सेसंक्रमित हो चुके हैं और 9401 की मृत्यु हो चुकी है।

दिल्ली

दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है और बीते 24 घंटे में 803 लोग संक्रमित पाये गए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है ।

दिल्ली में अब तक 6,17,808 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10304 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 9255 लोग अपना इलाज करा रहे हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,98,249 हो गई है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में 990 मामले सामने आए हैंऔर 16 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में संक्रमित की संख्या 5,75,621 तक पहुंच गई है और स्वस्थ होने वाले 5,50,587 हैं।

राजस्थान

राजस्थान में बीते 24 घंटे में 913 मामले सामने आए हैं कुल मामलों की संख्या 2,99,909 हो गई है।

बीते 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 2626 तक पहुंच गई है।

देश में दो लाख से अधिक कोरोना (covid-19) संक्रमण वाले राज्यों की सूची देखें :

covid-19