COVID-19 updates: भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले 39,26,590 गए है। केन्द्र सरकार द्वारा द्वारा रात 10:08 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड.19 से मरने वालों की संख्या भारत में 68,548 हो गई है। यह खबर लिखे जाने तक कुछ राज्यों के आंकड़े प्राप्त नहीं हुए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दिन में 12 बजकर 01 मिनट (सेंट्रल यूरोपियन टाइमद्ध ) पर ब्राजील कोरोना के मामले में दूसरे स्थान पर है और वहाँ 39,50,931 लोग कोरोना (COVID-19) से संक्रमित हो चुके हैं। भारत अब ब्राजील से कुछ ही पीछे है।
केंद्र सरकार की मानें तो उस समय भारत में कोरोना (Corona in India) के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8,25,930 है और अब तक देश में 30,31,513 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट लौट चुके हैं।
हमेशा की तरह महाराष्ट्र में कोरोना (COVID-19) के सबसे अधिक मामले हैं वहां 843844 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से आज संक्रमित होने वालों की संख्या वहां 18,105 है।
महाराष्ट्र में अब तक 25,586 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना (COVID-19) संक्रमित दूसरा बड़ा राज्य आंध्र प्रदेश है जहां अब तक 465730 लोग पाये जा चुके हैं । वहां 4200 लोगों की मौत हो चुकी है आज 3 तारीख को आंध्र प्रदेश में 10199 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं।
03 सितंबर को जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्य हैं :
Follow @JansamacharNews