COVID-19 updates : विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 16 अगस्त को भारत में कोरोना (COVID-19) से एक दिन में संक्रमित होने वालों की संख्या विश्व में सर्वाधिक 60,490 रही। इसी तरह 16 अगस्त को अमरीका में 55,359 एवं ब्राजील में 50,644 थी।
रविवार रात समाप्त 24 घंटों में भारत में कोरोना (Corona in India) से संक्रमण के 58,108 पुष्ट मामले सामने आए हैं जबकि अकेले महाराष्ट्र में यह संख्या 11,111 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 16 अगस्त 2020 की रात 11ः53 पर जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना (COVID-19) के पुष्ट मामलों की संख्या 26,47316 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 51,045 तक पहुँच गया है।
इसके अलावा 6,77,689 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और 19,18,064 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
एक लाख से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों वाले 8 राज्यों में अभी भी महाराष्ट्र ही सबसे खतरनाक स्थिति में है। वहां एक दिन में रविवार को 11, 111 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि पूरे देश में 24 घंटे में 58,108 लोग कोरोना19 के संक्रमण के शिकार हुए हैं।
महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है जहां कल 8012 लोग संक्रमित हुए और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां 7040 लोग कोविड 19 से संक्रमित पाये गए हैं।
एक लाख से अधिक संक्रमित मामलों वाले राज्यों में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या निम्न प्रकार रही:
तमिलनाडु 5950
उत्तर प्रदेश 4357
दिल्ली 652
पश्चिम बंगाल 3066
बिहार 2187 ।
जिन राज्यों में रविवार मध्य रात्रि तक एक हज़ार से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले पुष्ट मामले आए वे राज्य हैं:
तेलंगाना 1102
गुजरात 1120
असम 1317
राजस्थान 1317
ओडिशा 2924
मध्यप्रदेश 1022
केरल 1530
पंजाब 1165 ।
पिछले 24 घंटों में देश के शहरों के आंकड़े देखें तो कल सर्वाधिक 3088 मामले महाराष्ट्र के पुणे से आए जहां 3088 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं मुंबई में कल 1010 ठाणे में 1306 लोग संक्रमित हुए।
कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में रविवार को 2131 लोग संक्रमित हुए ।
Follow @JansamacharNews