covid-19

COVID-19 updates : भारत में कोरोना के 18,58,689 मामले

COVID-19 updates :   भारत  में कोरोनावायरस (COVID-19) के  18,58,689 मामले होगये हैं ।

कोरोनावायरस (Coronavirus) के सबसे अधिक 4,50,196 मामले महाराष्ट्र से हैं जबकि 1,66,586 मामले आंध्र प्रदेश के हैं।

भारत  में कोरोना (COVID-19) के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं  और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई हस्तियाँ कोरोना से पीड़ित हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 4 अगस्त,2020 को दिन में 11ः17 बजे जारी  विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में कोरोना (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 39,002 हो गई है और स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 12 लाख31 हजार 682 है।

सरकार के अनुसार इस समय देश के अस्पतालों में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित 5,87,568 लोग इलाज करा रहे हैं ।

सरकार का मानना है कि वर्तमान समय में भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक 2 करोड़ 8 लाख 64 हज़ार 750 लोगों का कोरोनावायरस का परीक्षण किया जा चुका है ।

राज्यों में कोरोना (COVID-19) के मामले इसप्रकार हैं :

 

Covid-19Covid-19