covid-19 updates: भारत में कोरोना (corona in India) के अब तक 29 लाख 28 हजार 53 लोगों के टीके लग चुके हैं (Vaccinated) और बीते 24 घंटे में 12,516 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना (covid-19) से बीते 24 घंटे में 129 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 जनवरी को पूर्वाह्न 5ः36 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल तादाद एक करोड़ सात लाख 33 हजार 487 हो गई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,54,176 तक पहुंच गया है।
अब तक देश में एक करोड़ 4 लाख 7 हजार 343 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इस समय 1,67,476 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना संक्रमण (covid-19) का सबसे अधिक फैलाव इस समय केरल और महाराष्ट्र राज्य में ही है। बीते 24 घंटे में केरल से कोरोना संक्रमण के 6268 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है, वहीं महाराष्ट्र से 2771 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 72,242 है महाराष्ट्र में 43 हजार 147।
देश में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां से बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 509 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के 249 मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1551 है।
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 267 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक दिल्ली में 6,34,773 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 6 लाख 22 हजार 381 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
29 जनवरी 2021, 08:00 भारतीय मानक समय (जीएमटी + 5: 30) को भारत में कोविड-19 की स्थिति
Follow @JansamacharNews