covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और लगभग 4 हजार लोगों की कोरोना से मौत (covid-19 deaths) हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 मई पूर्वान्ह 12ः22 पर जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में कोविड-19 के 4,12,373 नए मामले सामने आए हैं तथा संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 70 हजार 852 तक पहुंच गई हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में मरने वालों की कुल संख्या 3979 है।
स्थिति चिन्ताजनक है क्योंकि जिन राज्यों से बीते 24 घंटे में 15000 से अधिक मामले सामने आए हैं वे राज्य हैं महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान।
स्थिति की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि केवल 1 दिन में महाराष्ट्र में 57,640 नए मामले सामने आए जबकि मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में 930 रही है।
दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां बीते 24 घंटे में 50,112 नए मामले सामने आए और 346 लोगों की मृत्यु हो गई है।
कोरोना संक्रमण (covid-19) के मामले में तीसरे स्थान पर केरल है जहां बीते 24 घंटों में 41,953 नए मामले सामने आए और 58 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में 3बीते 24 घंटे में 31,111 नएमामले सामने आए और 353 लोगों की मौत हुई वहीं तमिलनाडु में 23310 मामले आए और 164 की मौत हुई
यूपी में सबसे अधिक मौतें 46 कानपुर नगर में हुई हैं। गौतमबुद्ध नगर में 10 मौतें हुई हैं और कोरोना के 1703 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में 20,960 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 12 लाख के पार चले गए हैं।
राजस्थान की स्थिति भी बेहतर नहीं है। वहां पर बीते 24 घंटों में 16815 नए मामले सामने आए हैं और 155 लोगों की मौत हो गई है।
गुजरात का भी बुरा हाल है जहां 12956 नए मामले आए और 133 लोगों की मौत हो गई है।
देश के ताज़ा आंड़े देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें:
Follow @JansamacharNews