covid-19

covid-19 updates: भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा डेढ़ लाख पार

covid-19 updates: भारत में कोरोना से मौत (corona deaths in India) का आंकड़ा डेढ़ लाख पार कर गया है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 17,909 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 265 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 जनवरी को तड़के 3ः28 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना (covid-19) संक्रमितों की कुल संख्या 1,03,75,478 पार कर गई जबकि मरने वालों की कुल संख्या 1, 50,151 है।

कोरोना (covid-19) संक्रमण से ठीक होने वालों की तादाद 99,96,501 हो चुकी है। इस समय देश के अस्पतालों से 2,24,557 लोग इलाज करा रहे हैं।

बीते चौबीस घंटों में सबसे अधिक मामले केरल (Kerala) से आए हैं जहां 5615 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां 3160 और तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ है जहां 1021 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटों में 442 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 12 रही है।

दिल्ली की एक करोड़ 98 लाख की आबादी में से 90 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका हैं यानी दिल्ली की आधी आबादी का कोरोनावायरस के लिए टेस्ट हो चुका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े देखे हैं तो दुनिया में 18,48,704 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और 8,44,74,195 लोग संक्रममित हो चुके हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या का 40ः प्रतिशत भाग भारत और अमेरिका में है।

अमेरिका में अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि भारत में यह संख्या एक करोड़ से अधिक है यानी लगभग पौने चार करोड़ लोग इन दोनों देशों को मिलाकर हैं जबकि दुनिया में कुल आठ करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

दुनिया के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के मुकाबले मौत के मामले सबसे कम है।

कारोना (covid-19) परीक्षण की बात करें तो भारत में 4 जनवरी तक 17 करोड़ 65 लाख लोगों का परीक्षण किया जा चुका है हालांकि भारत की आबादी 130 करोड़ के आसपास है।

इस संदर्भ में देखें तो स्वास्थ्य विशेषज्ञों का यह कहना सही है कि कोरोना अभी गया नहीं है और बचाव के सभी साधन बराबर अपनाए जाने चाहिए और मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा साबुन से हाथ धोने में कोई कोताई नहीं बरतनी चाहिए।