covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India) से मौत के मामलों में लंबे समय बाद गिरावट दर्ज की गई वे तीन डिजिट में आ गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 जून, 2021 पूर्वाह्न 12: 24 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 46,498 मामले सामने आए हैं और 978 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना (covid-19) के इस समय देश में 5,68,048 सक्रिय मामले हैं। भारत में अब तक कोरोना से 3,02,78,963 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सक्रिय मामलों में भी देश में निरंतर गिरावट आ रही है और मौत के मामले भी भी कल के मुकाबले कम आए हैं ।
देश में अब तक कोरोनावायरस से बचाव के लिए 32 करोड़ 17 लाख 60 हजार 77 लोगों के टीके लग चुके है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु केरल से आए हैं जहां 10,905 लोग संक्रमितपाए गए हैं और 62 लोग मौत के शिकार हुए हैं।
दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां से बीते 24 घंटे में 9,974 नए मामले सामने आए और 405 लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र में मौत से के मामलों और सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है। महाराष्ट्र में अब 1,22,252 सक्रिय मामले हैं । महाराष्ट्र में अब तक 60,36,821 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।
कोरोना (covid-19) के मामलों की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां से 212 नए मामले सामने आए और 75 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।
बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में मात्र 2लाख 80 हजार लोगों का कोरोना परीक्ष्क्षण किया जा सका है।
कोरोना के ताजा आंकड़े जानने के लिए कृपया नीचे के लिंक पर क्लिक करें:
देश के 10 राज्यों के कोरोना के ताजा आंकड़े नीचे देखें:
Follow @JansamacharNews