covid-19

Covid-19 updates: भारत में कोरोना से सबसे अधिक 121 मौत दिल्ली में

Covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona cases in  India) से सबसे अधिक 121 मौत दिल्ली में हुई हैं और देश में 510 लोग कोरोना के शिकर होकर काल कवलित हो गए हैं।

भारत में कोरोना के 44404 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 91,40,312 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 नवंबर को पूर्वान्ह 3ः57 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या(corona deaths in India)  1,33,773 हो गई है।

बीते 24 घंटों में देश में 41,405 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं देशभर के अस्पतालों से अभी भी 440033 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित होने वालों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या भी कम हुई है और वह 41405 रह गई है।

भारत में अब तक 13 करोड़ 17 लाख लोगों के कोरोनावायरस (coronavirus) के परीक्षण हो चुके हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 नवंबर से कोरोना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। 16 नवंबर को जहां 28,609 मामले सामने आए थे वहीं 22 नवंबर को यह संख्या 44,404 तक पहुंच गई है। मामलों में यह बढ़ोतरी प्रतिदिन हो रही है 17 नवंबर को 38,548 अट्ठारह को 45,368 उन्नीस को 46185, 20 नवंबर को घटकर 40283 और 21 नवंबर को 45301 लोग संक्रमित पाए गए थे। मामलों का घटना बढ़ना कोरोना के परीक्षण पर भी निर्भर करता है।

कोरोना के सबसे अधिक मामले बीते 24 घंटों में दिल्ली से आए हैं जहां भी 6746 लोग संक्रमित हुए हैं और कुल मामलों की संख्या 5,29,863 तक पहुंच गई है।

दिल्ली

दिल्ली (Delhi) में अब तक कोरोना से 8391 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय दिल्ली के अस्पतालों से 40212 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में  481260 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

दिल्ली के सभी बाजारों में बहुत भारी भीड़ है और सरकार द्वारा मास्क न लगाने और सामाजिक दूरी न बनाये रखने पर 2000 रु. का जुर्माना किए जाने की घोषणा के बाद भी लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि मास्क लगाना और सामाजिक दूरी रखना जरूरी है।

दिल्ली की आबादी 1.98 करोड़ है और 22 नवंबर तक दिल्ली में कोरोना के 58 लाख 20 हजार टेस्ट हो चुके हैं।

महाराष्ट्र

दिल्ली के बाद दूसरा स्थान महाराष्ट्र (Maharashtra) का है जहां बीते 24 घंटे में 5753 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है।

आँकड़ों पर नज़र डालें तो महाराष्ट्र में सुधार हो रहा है किन्तु देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही है जहां अब तक 17,80,208 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 46,623 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल

केरल में 5254 मामले सामने आए हैं और वहां 27 लोगों की मौत हुई है। केरल में संक्रमितों की कुल संख्या 5,62,696 हो गई है और मरने वालों की आंकड़े 2050 है।

राजस्थान

राजस्थान में भी कोरोना (covid-19) के मामले बराबर बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटों में 3260 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राजस्थान में अब तक 2,43,936 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राजस्थान में 17 लोग बीते चौबीस घंटों में मौत के शिकार हुए हैं और वह मरने वालों की संख्या 2163 हो गई है।

दक्षिण के अन्य राज्य

कोरोना (covid-19) संक्रमण के प्रसार के मामले में दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां बीते 24 घंटों में पिछले दिनों के मुकाबले कम 1704 मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक में संक्रमित की कुल संख्या 8,73,446 रही है जबकि 24,868 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 8,62,213 लोग कोरोना से संक्रमितहो चुके हैं और बीते 24 घंटों में 1121 नए मामले सामने आए हैं 11 लोग की मौत हुई है। राज्य में मरने वालों की संख्या 6938 तक पहुंच गई है।

तमिलनाडु की बात करें तो बीते चौबीस घंटों में 1655 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 7,69,99 5हो गई है और 19 लोग बीते चौबीस घंटों में कोरोना से मौत के शिकार हुए हैं। वहां मरने वालों की कुल संख्या 11605 तक पहुंच गई है।

कोरोना के आँकड़े विस्तार से देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/