covid-19 updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस के 12,481 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 166 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12 जनवरी तड़के 12 43 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार covid-19 के 213503 सक्रिय मामले हैं और 10,110,710 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार अभी भी देश में सबसे सबसे अधिक मामले केरल से आ रहे हैं । यहां बीते 24 घंटों में 3110 लोग संक्रमित हुए हैं और 20 लोगों के वहां मृत्यु हो गई है।
महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है जहां अभी भी 2438 नए मामले सामने आए और 40 लोगों की मौत हो गई।
देश में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या अभी भी महाराष्ट्र में है।
कोरोना (covid-19) संक्रमण के मामले में अभी तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ है जहां बीते 24 घंटे में 853 लोग संक्रमित पाए गए हैं और वहां 15 लोगों की मौत हो गई है।
आंकड़ों को देखा जाए तो देश में केवल त्रिपुरा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां से बीते 24 घंटों में एक भी मामला सामने नहीं आया है।
भारत में अब तक 18 करोड 17लाख 55 हज़ार 831 लोगों का कोरोनावायरस परीक्षण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस समय कर्नाटक में 496, आंध्र प्रदेश में 121, तमिलनाडु में 682, दिल्ली में 306, उत्तर प्रदेश में 509, पश्चिम बंगाल में 612, उड़ीसा में 244, राजस्थान में 429, तेलंगाना में 224, हरियाणा में 244, बिहार में 213, गुजरात में 615, मध्यप्रदेश में 485 और पंजाब में 192 मामले सामने आए हैं।
नीचे दो लाख से अधिक संक्रमण वाले राज्यों की एक सूची दी जा रही है :
Follow @JansamacharNews