covid-19

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41353 नए मामले

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के  41353 नए मामले सामने आए हैं और 486 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 नवंबर,2020 को प्रातः 3ः43 बजे जारी आँकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 41,177 लोग स्वस्थ हो गए हैं। देश में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 87,58,886 है

कोरोना के (covid-19) सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं वहां 24 घंटे में 6185 लोग कोरोनावायरस (covid-19) से संक्रमित पाये गए हैं और 85 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के कुल आंकड़े बढ़कर 18,08,550 पर पहुंच गए हैं और स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 16,72,627 हो गई है।

महाराष्ट्र में अस्पतालों में अभी भी 87,969 लोग इलाज करा रहे हैं।

कोरोना (covid-19) संक्रमण के मामले में बीते 24 घंटों में दिल्ली दूसरे स्थान पर है जहां 5483 नए मामले सामने आए हैं और 98 लोगों की मौत हो गई है दिल्ली देश में मौत के मामले (deaths in Delhi) में पहले स्थान पर है।

देश में बीते 24 घंटे में तीसरे स्थान पर केरल है जहां 3966 शक्तिमान के नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 5,56,744 में 587708 हो गई है और 98 लोगों की मौत हुई है, जो देश में सबसे अधिक है।

क्रमवार देखें तो केरल तीसरे स्थान पर है जहाँ कोरोनावायरस के 3966 मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में एक हजार से अधिक कोरोना (covid-19) संक्रमण मामले वाले राज्य इस प्रकार हैं :
राजस्थान में 3093
हरियाणा में 2135
उत्तर प्रदेश में 2298
पश्चिम बंगाल में 3489
मध्यप्रदेश में 1645
गुजरात में 1607
तमिलनाडु में 1442
कर्नाटक में 1526।

कोरोना के ताज़ा आंकड़ों की जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/