COVID-19 updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 68,129 लोग कोरोना (COVID-19) से संक्रमित हुए हैं और देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 28 लाख के पार कर गई है ।
19 अगस्त, 2020 रात 10ः14 बजे जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना (Corona in India) के पुष्ट मामले 28,34,755 हो गए हैं, 20,9,3157 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं 6,87,091 लोग अस्पतालों में कोरोना (COVID-19) का इलाज करा रहे हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय सबसे अधिक संक्रमित मामलों वाला शहर महाराष्ट्र (Maharashtra) का पुणे (Pune) है, जहाँ अब तक 1,37,601 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यहां पर मृतकों की संख्या 3422 हो गई है।
सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से ही वहां पिछले 24 घंटों में 13,165 लोग संक्रमित हुए हैं, यह भी अपने आप में एक रिकाॅर्ड है।
दूसरा स्थान महाराष्ट्र में मुंबई का है जहां 1,31,542 लोग कोविड 19 (COVID-19) से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा देश में सर्वाधिक 7,268 मुंबई में है।
इसी तरह महाराष्ट्र के ठाणे में भी अब तक 1,17,325 लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके हैं यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 3442 है।
एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित वाले राज्य हैं :
Follow @JansamacharNews