COVID-19 updates : बीते 24 घंटे में केरल (Kerala) में कोरोना के 19622 नए मामले सामने आए जो सोमवार के मुकाबले लगभग 10 हज़ार कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 31 अगस्त को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के कुल 30,941 नए मामले सामने आए और 561 लोगों की मौत हो गई।
भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 27 लाख 67 हजार 824 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 4,38,592 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र से 3741 नए मामले सामने आए और 52 लोगों की मौत हो गई। तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां से 1523 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई, वहीं कर्नाटक से 973 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 64.05 करोड़ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना (covid-19) से बचाव के लिए भारत का टीकाकरण कवरेज कल 64 करोड़ को पार कर गया। पिछले 24 घंटों में 59,62,286 वैक्सीन खुराक के साथ, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 64.05 करोड़ (64,05,28,644) पार कर गया है।
देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 13,94,573 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 52.15 करोड़ (52,15,41,098) परीक्षण किए हैं।
कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Follow @JansamacharNews