COVID-19 updates: भारत में कोरोना (corona India) के मामले 87 लाख पार कर गए हैं और इसके साथ ही दिल्ली में बीते 24 घंटे में 7053 नए मामले सामने आए और 104 लोगों की कोरोनावायरस (coronavirus) से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना (corona in Delhi) से 24 घंटे में यह सबसे अधिक मौतों का आँकड़ा हे।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,861 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 नवंबर, 2020 को 11: 41 PM जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 28 हज़ार 686 हो गई है और संक्रमितों मामलों की कुल संख्या 87,27,900 तक पहुंच गई है
कोरोना (covid-19) की उत्तर प्रदेश में यथास्थिति बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 2265 नए मामले सामने आए हैं तथा 21 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 5,05,424 तक पहुंच गई है लेकिन स्वस्थ होने वालों की तादाद 4,76,175 है।
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में इस समय 22,947 लोग इलाज करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले लखनऊ में सामने आए हैं जहाँ 315 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि गौतम बुद्ध नगर में यह संख्या 214 है। मेरठ में 156, गाजियाबाद में 144, कानपुर नगर में 84, प्रयागराज में 80, गोरखपुर 49, झांसी में 59, आगरा में 68, मथुरा में 33, बुलंदशहर में 41, अलीगढ़ में 42, बरेली में 42, वाराणसी में 50 मामले सामने आए हैं।
यूपी के ज्यादातर जिलों में कोरोना की रफ्तार कम हुई है और कई इलाके तो ऐसे हैं जहां कोरोनावायरस के 24 घंटे में मामले आए ही नहीं हैं।
दिल्ली
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 7053 लोग कोरोना (covid-19) संक्रमण के शिकार हुए हैं और 104 लोगों की मौत हो गई है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 6462 लोग स्वास्थ हए हैं और स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,16,580 हो गई हैं।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में भी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है और वहां बीते 24 घंटे में तीन हजार आठ सौ 56 नए मामले सामने आए हें और 56 लोगों की मौत हो गई हैै।
पश्चिम बंगाल में अब तक 4,20,848 लोग संक्रमित हो चुके हैं और वहां स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,81,149 तक पहुंच गई है।
राजस्थान में भी कोरोना के बीते 24 घंटे में 2176 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई है।
राजस्थान में अब तक 219327 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
हरियाणा में भी कोरोना कम नहीं हो रहा है। वहां बीते 24 घंटे में 2788 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई है।
हरियाणा में अब तक 193111 लोगों से संक्रमित हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहां बीते 24 घंटे में 1817 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई हैं। यहाँ कोरोना के कुल मामले 207740 तक पहुंच गए हैं।
अब देश में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्यों की सूची पर एक नज़र डालें :
Follow @JansamacharNews