covid-19

covid-19 updates: महाराष्ट्र, केरल में नए मामले कम नहीं हो रहे

covid-19 updates: बीते 24 घंटे के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना (covid-19) के मामले नए मामले कम नहीं हो रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 फरवरी को 11ः10 बजे रात्रि को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (corona in India) से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या एक करोड़ 11 लाख 12 हजार 56 हो गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,614 नए मामले सामने आए हैं जबकि 108 लोगों की मौत होगई है। स्वस्थ होने वालों की तादाद 11,291 है।

देशभर में अब तक कुल 1,65,715 लोगों की कोरोना से मौत (covid-19 deaths) हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) की वैक्सीन (vaccine) की बात करें तो अब तक देश भर में एक करोड़ 43 लाख 1 हजार 266 लोगों के कोरोना का टीका लग चुका है।

आंकड़ों के अनुसार सबसे बीते 24 घंटे में अधिक मामले महाराष्ट्र से 8293, केरल से 3254, पंजाब से 579, कर्नाटक से 521 और गुजरात से 407 नए मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में देश में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (Maharashtra)  में 62 हुई है जबकि केरल (Kerala) में 15 और पंजाब में 7 हुई हैं।

जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से कोरोना का एक भी मामला बीते 24 घंटे में सामने नहीं आया है उनमें त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव हैं। इन राज्यों को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना का एक न एक मामला जरूर सामने आया है।

देश में 27 फरवरी तक 21 करोड़ 62 लाख 31 हजार 106 लोगों का कोरना परीक्षण किया जा चुका है जबकि सबसे अधिक परीक्षण तीन करोड़ एक लाख उत्तर प्रदेश में किये गए हैं।

कोरोना की ताजा स्थिति देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/