COVID-19 updates: भारत में कोरोना (Corona India) से मौत के मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है और पहली बार बीते 24 घंटों में केवल 690 की मौत हुई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 81 हज़ार से अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 15 अक्टूबर को प्रातः 4ः43 बजे जारी आँकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 73 लाख पार कर गए हैं और ठीक होने वालों की तादाद 63 लाख से अधिक है।
देश में कोरोना (COVID-19) से मरने वालों की कुल संख्या 1,11,311 है और स्वस्थ होने वालों की 63,80,456 हो गई है।बीते 24 घंटों में 67,791 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि स्वस्थ होने वाले 81,582 हैं।
सबसे बड़ी बात देश के सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है और बीते 24 घंटों में वहां 10552 मामले ही सामने आए हैं।
बीते चौबीस घंटों कोरोना के नये मामलों में दूसरे स्थान पर कर्नाटक है 9265 पुष्ट मामले सामने आए हैं जबकि तीसरे स्थान पर केरल है जहां बीते 24 घंटों में 6244 मामले सामने आए हैं।
देश में सबसे कम संक्रमण के मामले बीते 24 घंटों में दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में आए हैं वहाँ केवल तीन लोग ही संक्रमित पाए गए हैं जबकि मिजोरम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में इनकी संख्या 10 है।
अब राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो पहले स्थान पर महाराष्ट्र बना हुआ है वहां अब तक 15,54,389 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि आंध्र प्रदेश में यह संख्या 7,67,465 और कर्नाटक में 7,36,371 है।
तमिलनाडु में 6,70,392, उत्तर प्रदेश में 4,44,711 और दिल्ली में 3,17,548 लोग अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के ज़िलों की बातें करें तो सबसे अधिक संक्रमण के मामले लखनऊ शहर में हैं जहां बीते 24 घंटों में 282 लोग संक्रमित हो चुके हैं और कुल मामले 58612 हो गए हैं।
लखनऊ में अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल मौतों की संख्या 797 है।
कानपुर नगर में बीते 24 घंटों में 89 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 26949 हो गई है।
नोएडा में बीते 24 घंटों में 139 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 15327 हो गई है।
उन राज्यों पर नज़र डालते हैं जहाँ कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं:
Follow @JansamacharNews