covid-19

covid-19 updates: राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा में मामलों में बढ़ोतरी

covid-19 updates: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जबकि महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोरोना (covid-19) के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 नवंबर को सवेरे 7ः05 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 91 लाख 77 हजार 753 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले 37441 नए मामले सामने आए हैं और 481 लोगों के देश में मौत हुई है।

भारत में कोरोना (corona cases in India) से बीते 24 घंटों में 42195 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं और इस समय देश के अस्पतालों से 4,37,782 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

इस बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक प्रोफेसर एंड ट्रेवल्स ने कहा है कि इस साल के अंत तक दुनिया के लिए मुस्कुराने का वक्त आ सकता है।

उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई है उन्हें अब अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है और 90 फीसदी लोगों को फायदा पहुंच रहा है।

देश के हालात देखकर लोगों को प्रधानमंत्री के इस संदेश पर ध्यान देना चाहिए कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। इसलिए बराबर मास्क लगाए रखें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और साबुन से हाथ धोते रहें।

अब आंकड़ों पर नजर डालते हैं। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र(Maharashtra) में 4153, दिल्ली (Delh) में 4454 और केरल में 3757 नए मामले सामने आए हैं।

दूसरी ओर राजस्थान (Rajasthan) में 3232, छत्तीसगढ़ में 2061 तथा हरियाणा 2663 नए मामले सामने आए।

भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन एस्ट्रेजनेका के बारे में स्वीकृति प्रदान करने पर विचार कर रही है औा आने वाले साल के पहले दो महीने में इसके मिलने की संभावना है।

कोरोना (covid-19) के आंकड़ों पर नज़र डाल लेते हैं— महाराष्ट्र में 18 नवंबर के बाद आज सवेरे 4153 मामले सामने आए और 5 दिन बाद गिरावट देखी गई दिल्ली में भी 6 दिन बाद गिरावट देखी गई आज 4456 मामले सामने आए जबकि 17 नवंबर को दिल्ली में कुल नए मामलों की संख्या 6396 थी।

केरल में भी बीते 7 दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

अब बात करते हैं उन राज्यों की जहां पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा प्रमुख है।

राजस्थान 24 नवंबर को जहां 3232 नए मामले सामने आए वहीं 6 नवंबर को नए मामलों की संख्या 1757 थी। छत्तीसगढ़ में जहां 15 नवंबर को 530 मामले सामने आए थे अब बढ़कर उनकी संख्या आज 2061 हो गई है।

कोरोना (covid-19) के मामले हरियाणा में भी 26 अक्टूबर को के बाद 15 दिन में निरंतर मामले बढ़ रहे हैं। 26 अक्टूबर को जहां 1153 लोग संक्रमित हुए थे वहां अब यह संख्या 2663 हो गई है। इसी तरह गुजरात में भी मामले बढ़े हैं।

अब देश में अनेक राज्य ऐसे हैं जहां पर एक करोड़ से अधिक लोगों के कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्य हैं।

पश्चिमी बंगाल की हालत देखे हैं तो वहां पर बीते 24 घंटों में 3557 नए मामले सामने आए और 45 लोगों की मौत हो गई है।

सबसे मुश्किल बात यह है कि बंगाल में अभी तक कोरोना के 55 लाख परीक्षण ही हुए हैं और मामलों में बढ़ोतरी दर्शाती है कि बंगाल की हालत अच्छी नहीं है। पश्चिम बंगाल में अब तक 4,59,918 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 8072 लोगों की मौत हो चुकी है।

मौत के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में कल 121 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के श्मशानों में बिल्कुल जगह नहीं है और वहां पर कतारें लगी हुई है। दिल्ली में अब तक 8512 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह अच्छी बात है कि दक्षिण के राज्यों में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है इनमें कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना प्रमुख है।

बीते 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना के मामले दो हजार से कम आए हैं उनमें कर्नाटक में 1509, आंध्र प्रदेश में 545, तमिलनाडु में 1624, तेलंगाना में 602, बिहार में 412, असम में 169, गुजरात में 1487, मध्यप्रदेश में 1701, पंजाब में 711, झारखंड में 219, जम्मू कश्मीर 351, उत्तराखंड में 376 मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश में कुछ सौभाग्यशाली राज्य है जहां कोरोनावायरस से एक भी मौत नहीं हुई है। यह राज्य है गोवा, पुद्दुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और मिजोरम ।

कोरोना के आँकड़े विस्तार से देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/