covid-19 updates: देश में बीते 24 घंटे में लद्दाख को छोड़कर सभी राज्य और केंद्र शासित से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटे में देश के 4 राज्यों अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षदीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव तथा लद्दाख में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (India covid-19) के मामले घटकर 1,01,159 हो गए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या भी 13 लाख 98 हजार 64 रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 7 जून को पूर्वान्ह 12ः 30 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 2,89,09,604 लोग संक्रमित हो चुके हैं और कुल 3,49,229 लोगों की कोरोनावायरस से मौत (covid-19 deaths) हो चुकी है।
बीते 24 घंटे में1,73,831 लोग स्वस्थ हुए हैं और इसप्रकार स्वस्थ होने वाले की कुल संख्या 2 करोड़ 71 लाख 50 हजार 727 हो गई है।
देश में अब तक मात्र 23 करोड 13 लाख से कुछ अधिक लोगों के ही कोरोना से बचाव की वैक्सीन (vaccine) लगी है या टीकाकरण किया गया है। यह संख्या देश की आबादी की केवल 13.9ः प्रतिशत है जबकि 3.5ः प्रतिशत लोगों के वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है।
बीते 24 घंटे में देश में सर्वाधिक 20,421 मामले तमिलनाडु से ही आए हैं। वहां 434 लोगों की मौत भी हुई है। तमिलनाडु में अब तक 22 लाख 37 हजार 233 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 27005 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना (covid-19) संक्रमण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर केरल बना हुआ है जहां से बीते 24 घंटे में 14,672 नए मामले सामने आए और 227 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र से बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,557 नए मामले सामने आए और 618 लोगों की कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में मौत हुई है।
कोरोना (covid-19) से देश में मौत के आंकड़े सबसे अधिक महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं भले ही वहां पर कोरोनावायरस के मामले कम हो रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना के मामले घटकर काफी कम हो गए हैं बीते 24 घंटे में 381 नए मामले सामने आए और 34 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है ।
दिल्ली में कुल मामलों की संख्या अब तक 14,29,244 हो गई है और 24,591 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले रिकार्डस्तर पर कम हो रहे हैं और बीते 24 घंटे में 1037 मामले सामने आए और 101 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 16,98,389 है और मरने वालों की संख्या 21,252 है।
कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Follow @JansamacharNews