COVID-19

COVID-19 updates: संक्रमित  होने वालों काी संख्या 20 लाख से अधिेक

COVID-19 updates : भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से  संक्रमित  होने वालों काी संख्या 20 लाख से अधिे हो गई है।

विगत 24 घंटे में भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 59,715  तक पहुँची वहीं महाराष्ट्र में आज एक दिन में 10,483 लोग कोरोना से संक्रमित हुए।

भारत  में कोरोनावायरस (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 42,554 तक पहुँच गई है और स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 14 लाख 23 हजार 899  है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 7 अगस्त,2020 को रात 10: 27 बजे जारी  विज्ञप्ति में कहा  है कि देश में कोरोना (COVID-19) के  20,85,124 मामले होगये हैं ।

कोरोनावायरस (Coronavirus) के सबसे अधिक 4,90,262 मामले महाराष्ट्र से हैं ।

सरकार के अनुसार इस समय देश के अस्पतालों में कोरोना  से संक्रमित 6,18,213 लोग इलाज करा रहे हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक 2 करोड़ 27 लाख 88 हज़ार 393 लोगों का कोरोनावायरस का परीक्षण किया जा चुका है ।

देश के कुछ राज्यों में कोरोना (COVID-19) के मामले इसप्रकार हैं :

COVID-19

COVID-19