देश में अब तक सबसे अधिक 160 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।
देश में आज मंगलवार को कोरोना (COVID-19) के 322 नये मामले सामने आए हैं।
COVID-19 के आज महाराष्ट्र में सबसे अधिक 121 मामले सामने आए हैं। अब महाराष्ट में 2066 लोग संक्रमण के शिकार हैं। हालांकि 229 ठीक हो चुके हैं।
जिन राज्यों में COVID- 19 के नये मामले सामने आये हैं वे हैं कर्नाटक में 11, राजस्थान 72, ओड़िसा एक, महाराष्ट्र 121, गुजरात 46, आंध्र प्रदेश 34, पश्चिमी बंगाल 38।
दिल्ली में इस समय 1451 संक्रमित है तथा 31 लोग ठीक हो चुके हैं और 28 की मौत हो चुकी है।
तेलंगाना में 472 लोग संक्रमित है 103 घर जा चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है ।
राजस्थान में 837 संक्रमित है 121 घर जा चुके हैं तथा 11 की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में 504 संक्रमित है 49 ठीक हो चुके हैं और 5 की मौत हो गई है।
केरल में 178 संक्रमित है 198 ठीक हो चुके हैं ।
आंध्र प्रदेश में 450 संक्रमित हैं और 9 की मौत हो गई।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को एक दिन में ही COVID-19 के 1211 मामले सामने आए थे और 31 लोगों की मौत होचुकी है।
अब तक विभिन्न राज्यों में COVID-19 के लिए परीक्षण किये गए मामलों की संख्या इस प्रकार है
महाराष्ट्र – 41,071
दिल्ली – 15032
केरल- 15683
कर्नाटक – 10,017
राजस्थान – 34928
ओड़िसा – 4734
गुजरात – 14,980
तमिलनाडु – 12746
जम्मू कश्मीर – 4065
पश्चिमी बंगाल – 2793
उत्तर प्रदेश – 13287
मध्य प्रदेश – 10481
आंकड़े यह बताते हैं कि जिन राज्यों में कोरोना का परीक्षण दस हजार से अधिक लोगों का किया गया है, वहाँ मामलों की संख्या अधिक देखी गई है।
दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंगलवार शाम तक विश्व में COVID-19 के 77,274 नए मामले आए हैं कुल 1,812,734 मामलों की पुष्टि हुई है तथा 113,675 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।