COVID-19 updates

COVID-19 updates : 15 अप्रैल तड़के तक संक्रमित 11787, ठीक हुए 1361

COVID-19 updates :  15 अप्रैल, 2020 को तड़के 1ः10 पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के कुल 11787 मामले सामने आए हैं।

इनमें इस समय COVID-19  संक्रमित (Active) की संख्या 9747 है जबकि 1361 के रिकवर कर चुके हैं और 393 लोगों मौत हो चुकी ह।

कल शाम के बाद COVID-19 के 1033 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है किंतु 163 लोग ठीक भी हो चुके ह।

COVID-19 के  जो नए मामले सामने आए हैं उनमें पश्चिम बंगाल में 38, उत्तराखंड में दो, उत्तर प्रदेश में 102, तेलंगाना में 52, तमिलनाडु में 31, राजस्थान में 108, पंजाब में 8, उड़ीसा में पांच, महाराष्ट्र में 350, मध्यप्रदेश में 127, केरल में 8, कर्नाटका में 13, झारखंड में तीन और जम्मू कश्मीर में 8 मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा COVID-19 के  हरियाणा में दो, गुजरात में 78 और दिल्ली में 51 नए मामले सामने आए वहीं छत्तीसगढ़ में दो, असम में एक और आंध्र प्रदेश में 44 मामले सामने आए हैं। इस प्रकार पूरे देश में 1033 नए मामले सामने