COVID-19 updates : 15 अप्रैल, 2020 को रात 09ः11 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के कुल 12,321 मामले सामने आए हैं।
इनमें इस समय COVID-19 संक्रमित (Active) की संख्या 10,403 है जबकि 1,498 रिकवर कर चुके हैं और 420 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज दिन भर में COVID-19 के 832 नए मामले सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है किंतु 133 लोग ठीक भी हो चुके है।
COVID-19 के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें पश्चिम बंगाल में 23, उत्तर प्रदेश में 75, तेलंगाना में 6, तमिलनाडु में 38, राजस्थान में 41, पंजाब में 2, मेघालय में 6, महाराष्ट्र में 232, मध्यप्रदेश में 197, केरल में 1, कर्नाटका में 19, झारखंड में 1, जम्मू कश्मीर में 22, हिमाचल में 2,हरियाणा में 6,गुजरात में 116, बिहार में 4 और आंध्र प्रदेश में 41 नए मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली में मीडिया के ब्रीफिंग मीडिया, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि देश के जिलों को तीन श्रेणियों- हॉट स्पॉट जिलों, गैर-हॉट स्पॉट जिलों और ग्रीन ज़ोन जिलों में वर्गीकृत किया गया है।
उन्होंने कहा, हॉट स्पॉट जिले वे होंगे जहां या तो बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए जा रहे हैं या जहां COVID19 मामलों की वृद्धि दर अधिक है।
नॉन हॉट स्पॉट जिले वे होंगे जहां मामले दर्ज किए जा रहे हैं और ग्रीन जोन जिले वे होंगे जहां कोई सीओवीआईडी -19 मामला नहीं है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि अब तक 170 हॉट स्पॉट जिलों और 207 गैर हॉट स्पॉट जिलों की पहचान की गई है।
Follow @JansamacharNews