इनमें इस समय COVID-19 संक्रमित (Active) 12079 लोग अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 2,054 रिकवर कर चुके हैं और 496 लोगों की मौत हो चुकी है।
COVID-19 के 277 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है किंतु 13 लोग ठीक भी हो चुके है।
COVID-19 के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें पश्चिम बंगाल में 32, राजस्थान में 41, गुजरात में 173, और आंध्र प्रदेश में 31 हैं।
आज सबसे अधिक 2 मौतें राजस्थान में हुई हैं। आज जहाँ प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा सबसे अधिक 27 मामले भरतपुर के हैं।
महाराष्ट्र में 2013 मौतों के साथ सबसे अधिक 3323 मामले हैं, इसके बाद दिल्ली में 1707 संक्रमण और तमिलनाडु में 1323 मामले हैं। मध्य प्रदेश में 69 और दिल्ली में 42 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा युद्ध स्तर पर निदान, उपचार और वैक्सीन के क्षेत्रों में जरूरी उपायों की निगरानी का कार्य किया जा रहा है।
स्वासथ्य मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना के मामलों के आकलन के आधार पर विभिन्न कोविड इकाइयों के बुनियादी ढांचे के बेहतर नियोजन के उद्देश्य से अनुमान के साधनों को राज्यों/जिला प्रशासकों के साथ साझा करना शुरू कर दिया है।
केन्द्र और राज्य स्तर पर कुल मिलाकर 1,919 समर्पित कोविड-19 अस्पतालों की पहचान कर ली गई है, जिनमें शामिल हैं :
- 672 समर्पित कोविड अस्पताल (डीसीएच) (1,07,830 आइसोलेशन बिस्तर और 14,742 आईसीयू बिस्तर),
- 1,247 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केन्द्र (डीसीएचसी) (कुल 65,916 आइसोलेशन बिस्तर और 7,064 आईसीयू बिस्तर)
इस प्रकार कुल 1,919 इकाइयों में 1,73,746 आइसोलेशन बिस्तर और कुल 21,806 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध हैं।