COVID-19 updates : भारत में एक दिन में सर्वाधिक 51,810 कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले सामने आए हैं।
कोरोनावायरस (Coronavirus) के सबसे अधिक 11,147 मामले महाराष्ट्र से हैं जबकि 10,167 मामले आंध्र प्रदेश के हैं।
भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले 16,36,410 होगये हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 जुलाई,2020 की रात 9ः16 बजे जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में कोरोना (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 35,779 हो गई है और स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 10 लाख 57 हजार 95 है।
सरकार के अनुसार इस समय देश के अस्पतालों में 543113 लोग इलाज करा रहे हैं ।
आज एक दिन में सर्वाधिक 51,810 कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 11,147 मामले महाराष्ट्र से हैं जबकि 10,167 मामले आंध्र प्रदेश के हैं।
सरकार का मानना है कि वर्तमान समय में भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।
वर्तमान में जहां वैश्विक कोरोनावायरस (COVID-19) से औसत मृत्यु दर 4 प्रतिशत हैं वहीं भारत में यह 2.21 प्रतिशत है।
24 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की औसत मृत्यु दर, राष्ट्रीय औसत से भी कम है वहीं 8 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में औसत मृत्यु दर 1 प्रतिशत से भी कम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक एक करोड़ इक्यासी लाख नब्बे हज़ार तीन सौ बरासी लोगों का कोरोनावायरस का परीक्षण किया जा चुका है ।
30 जुलाई शाम 6 बजे तक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 32,553 रोगियों के डिस्चार्ज होने के साथ ही ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,20,582 हो गई है।
सरकार का दावा है कि आज कोविड-19 (COVID-19) रोगियों के बीच ठीक होने की दर बढ़कर 64.44% हो गई है। वर्तमान में, कोविड-19 से ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों की संख्या के बीच का अंतर बढ़कर 4,92,340 हो चुका है।
इन आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या 1.9 गुना ज्यादा हैं, सभी 5,28,242 सक्रिय मामले चिकित्सा देख-रेख के अंतर्गत हैं।
Follow @JansamacharNews