COVID-19

COVID-19 updates : 5482 संक्रमित, 569 ठीक हुए, 186 की मौत

COVID-19 updates : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दोपहर 04 बजकर 30 मिनट पर जारी आँकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित 6237 कन्फर्म मामले सामने आए हैं इनमें से अभी तक 5482 एक्टिव हैं तथा 569 रिकवर कर चुके हैं। देश में कुल 186 लोगो की मौत हो चुकी है।

COVID-19 के सबसे अधिक 162 नए मामले महाराष्ट्र में आए हैं ।

जिन राज्यों में COVID-19 के नये मामले सामने आये हैं वे हें राजस्थान 47, कर्नाटक 10, हरियाणा 1, पश्चिमी बंगाल 4।

इस समय सबसे अधिक कोरोना (COVID-190  संक्रमित 1297 मामले महाराष्ट्र में हैं जहां पर 1108 संक्रमण के शिकार हैं, 117 ठीक होगए हैं और 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में 709 संक्रमित हैं, 21 ठीक हो चुके हैं और 8 की मौत हो गई है।

दिल्ली में इस समय 639 संक्रमित है तथा 21 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 की मौत हो चुकी है।

तेलंगाना में 397 लोग संक्रमित है 45 घर जा चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो गई है ।

राजस्थान में 382 संक्रमित है 45 घर जा चुके हैं और 3 की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश में 326 संक्रमित है 31 ठीक हो चुके हैं और 4 की मौत हो गई है।

केरल में 259 संक्रमित है 84 ठीक हो चुके हैं और 2 की मौत हो गई है।

आंध्र प्रदेश में 339 संक्रमित हैं और 6 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हो गई।