COVID-19

covid-19 updates: 7 राज्यों में कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं

covid-19 updates: बीते 24 घंटेे में देश के 7 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो भारत में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India) के 37,012 नए मामले सामने आए हैं और 907 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 जून को अपराह्न 11:30 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना (covid-19) के भारत में सबसे अधिक 8063 नए मामले

केरल (Kerala) से आए हैं और वहां अब तक 28,96,958 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना (covid-19) के तमिलनाडु में 4804 नए मामले सामने आए हैं और  मरने वाले की संख्या बीते 24 घंटे में 98 रही है।

कोरोना (covid-19) से  महाराष्ट्र (Maharashtra) में  बीते 24 घंटे में 6727 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 287 रही है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस से 1,21,573 लोग मारे जा चुके हैं और कुल 60,43,548 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय सक्रिय मामले 1,17,874 हैं।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 183 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौतहुई है।

उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां पर कोरना के मामलों में 24 मई से निरंतर गिरावट आ रही है। 6 जून को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 101 मामले सामने आए थे और उसके बाद से मामले निरंतर कम हो रहे हैं ।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में मात्र 41 नए मामले सामने आए हैं जबकि 68 ज़िलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं आया। प्रमुख जिलों की बात करें तो नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर लखनऊ वाराणसी कानपुर मेरठ गोरखपुर में एक भी मौत नहीं हुई है।

राजस्थान में भी मामलों में तेजी से गिरावट आई वहां बीते 24 घंटे में 72 मामले सामने आए और केवल 2 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली की बात करें तो 59 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में भी हालात तेजी से सुधर रहे हैं

देश में अब तक 32 करोड 36 लाख 63 हजार 297लोगों के टीके लग चुके हैं और40 करोड़ 63 लाख 71 हजार279 लोगों का कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया जा चुका है। याद रहे भारत की कुल आबादी लगभग 137 करोड है।

देश में समय सक्रिय मामलों की संख्या  5,47,214 है और स्वस्थ होने वालों की तादाद 2,93,59,208 है। बीते 24 घंटे में 56,985 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/