COVID-19

COVID-19 updates : 8446 कन्फर्म मामले, 288 लोगो की मौत

COVID-19 updates : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 अप्रैल,2020 की  रात 11:35 बजे  जारी आँकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित 8446 कन्फर्म मामले सामने आए हैं इनमें से अभी तक 7186 एक्टिव हैं तथा 972 रिकवर कर चुके हैं। देश में कुल 288 लोगो की मौत हो चुकी है।

COVID-19 के आज महाराष्ट्र में सबसे अधिक 187 मामले सामने आए हैं। अब महाराष्ट्र में 1426 लोग संक्रमण के शिकार हैं।

जिन राज्यों में COVID-19 के नये मामले सामने आये हैं वे हैं उत्तर प्रदेश 19, तेलंगाना 16, तमिलनाडु 58, पंजाब 7, ओड़िसा 4, मध्यप्रदेश 78, केरल 10, जम्मू कश्मीर 17 हिमाचल 4, ,गुजरात 90, दिल्ली 166,आंध्र प्रदेश 24,  झारखण्ड 3, बिहार 4, राजस्थान 139, कर्नाटक 8, हरियाणा 3, पश्चिमी बंगाल 10।

इस समय कोरोना (COVID-19) से  शनिवार तक महाराष्ट्र में  127 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई में आज 11 लोगों की मौत हुई है।

तमिलनाडु में 915 संक्रमित हैं, 44 ठीक हो चुके हैं और 10 की मौत हो गई है।

दिल्ली में इस समय 1023 संक्रमित है तथा 21 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 की मौत हो चुकी है।

तेलंगाना में 430 लोग संक्रमित है 27 घर जा चुके हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है ।

राजस्थान में 576 संक्रमित है 116 घर जा चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश में 402 संक्रमित है 45 ठीक हो चुके हैं और 5 की मौत हो गई है।

केरल में 228 संक्रमित है 143 ठीक हो चुके हैं ।

आंध्र प्रदेश में 389 संक्रमित हैं और 10 लोग ठीक हो चुके हैं और 6 की मौत हो गई।