COVID-19: updates

COVID-19 updates : 9539 कन्फर्म मामले, 335 लोगो की मौत

COVID-19 updates : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 अप्रैल,2020 की  शाम06:30 बजे तक बजे  जारी आँकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित 9539 कन्फर्म मामले सामने आए हैं इनमें से अभी तक 8064 एक्टिव हैं तथा 1140 रिकवर कर चुके हैं। देश में कुल 335 लोगो की मौत हो चुकी है।

अधिकृत रूप से सरकार ने जानकारी दी है कि देश में पिछले 24 घंटों में नाॅवेल कोरोनोवायरस (COVID-19) के 796 नए पुष्ट मामले सामने आए हैं।

COVID-19 के आज तमिलनाडु में सबसे अधिक 98 मामले सामने आए हैं। अब तमिलनाडु में 1104 लोग संक्रमण के शिकार हैं।

जिन राज्यों में (COVID-19) के नये मामले सामने आये हैं वे हैं पंजाब 6, ओड़िसा एक, महाराष्ट्र 82, केरल 3, जम्मू कश्मीर 25, गुजरात 22, आंध्र प्रदेश 12,  बिहार 1, असम 1,पश्चिमी बंगाल 18।

इस समय कोरोना (COVID-19)  से  शनिवार तक महाराष्ट्र में  150 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में इस समय 1102 संक्रमित है तथा 28 लोग ठीक हो चुके हैं और 24 की मौत हो चुकी है।

तेलंगाना में 412 लोग संक्रमित है 103 घर जा चुके हैं और 16 लोगों की मौत हो गई है ।

राजस्थान में 715 संक्रमित है 121 घर जा चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश में 433 संक्रमित है 45 ठीक हो चुके हैं और 5 की मौत हो गई है।

केरल में 228 संक्रमित है 143 ठीक हो चुके हैं ।

आंध्र प्रदेश में 178 संक्रमित हैं और 198 लोग ठीक हो चुके हैं और 2 की मौत हो गई।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई अतिरिक्त सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है।