COVID-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोनावायरस (covid-19) के 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और मौत के मामले भी 900 के आसपास पहुंच गए है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 जुलाई को पूर्वान्ह 12ः07 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 41,463 नए मामले सामने आए हैं और 898 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना (covid-19) से देश में अब तक तीन करोड़ 8 लाख 36 हजार 231 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4 लाख 8 हजार 72 लोग कोरोनावायरस से मौत के शिकार हो चुके हैं।
इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,48,449 है और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2 करोड़ 99 लाख 67 हजार 478 है। बीते 24 घंटे में 41,463 लोग स्वस्थ हुए हैं।
केरल (kerala) में कोविड.19 के नए मामले कम नहीं हो रहे हैं और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटे में केरल से 14,087 नए मामले सामने आए हैं और वहां 102 लोगों की मौत हुई है।
वहीं महाराष्ट्र में भी मामले घट नहीं रहे हैं। वहां से बीते 24 घंटे में 8296 नए मामले सामने आए हैं और 494 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के संक्रमण के मामले में आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है और वहां से बीते 24 घंटे में 2925 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु से 2913 मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं कर्नाटक से 2162 नए मामले सामने आए और वहां 48 लोगों की मौत हो गई।
देश में उत्तर प्रदेश का चमत्कार सबके सामने हैं। वहां पर बीते 24 घंटे में मात्र 98 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1608 है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक आबादी वाले राज्य है जहां पर कोरोना का कहर लगभग थम सा गया है।
दिल्ली में भी कोरोना के मामले बहुत नीचे चले गए हैं। बीते 24 घंटे में मात्र 76 मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई। दिल्ली में 792 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना के राजस्थान से बीते 24 घंटे में 56 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या 750 है।
गुजरात में भी कोरोना के मामले बहुत कम हुए हैं। वहां से बीते 24 घंटे में मात्र 53 नए मामले सामने आए और किसी की भी मौत नहीं हुई है। इस समय गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 1151 है।
देश के अन्य राज्यों के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Follow @JansamacharNews