इस प्रकार भारत में अब कोरोनोवायरस महामारी (COVID-19) से प्रभावित होने वाले दुनिया के 4 सबसे अधिक संक्रमण (worst affected) वाले देशों में शामिल हो गया है।
भारत में 13 जून,2020 को शाम तक 8,895 लोगों की कोरोना (COVID-19) से मौत हो चुकी है।
देश में 10 हज़ार से अधिक कोरोना से संक्रमण के मामलों वाले निम्न राज्य हैं :
- महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब तक 1,01,141 लोग संक्रमित हुए हैं और वहाँ 3,717 लोगों की मौत हुई
- तमिलनाडु में संक्रमित हुए 40698, मौत हुई 367
- दिल्ली में संक्रमित हुए 36824 मौत हुई 1214
- गुजरात में संक्रमित हुए 22562 मौत हुई 1416
- उत्तर प्रदेश में संक्रमित हुए 12616 , मौत हुई 365
- राजस्थान में संक्रमित हुए 12186 , मौत हुई 275
- मध्यप्रदेश में संक्रमित हुए 10443 , मौत हुई 440
- पश्चिम बंगाल में संक्रमित हुए 10244, मौत हुई 451