COVID-19 updates: भारत कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुँच गया है। पहले स्थान पर अमेरिका और दूसरे स्थान पर ब्राजील है।
सोमवार रात 09:26 बजे जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (COVID-19) के कुल मरीजों की संख्या अब तक 7,18,872 हो गई है।
इस समय देशभर के अस्पतालों में 2,58,902 लोग अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 4,39,716 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं ।
देशभर में कोरोना (COVID-19) से अब तक 20,171 लोगों की मौत (deaths) हो चुकी है।
आज शाम तक देश भर में कौन से संक्रमित होने वालों की संख्या 21,027 रही जबकि ठीक होने वालों की संख्या 14,822 हुई।
कोरोना से संक्रमित सबसे अधिक लोग महाराष्ट्र (Maharashtra) में है जहां यह संख्या 2,11,981 तक पहुँच गई है।
आज भी देश में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित होने वालों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में ही रहे जहां 5368 लोग संक्रमित हुए हैं। दूसरा स्थान तमिलनाडु का है जहां 3827 को संक्रमित हुए जबकि दिल्ली में 1379 लोग संक्रमित हुए।
कोरोना से मौत के आँकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा लोग अब तक महाराष्ट्र में 9026 हुए है और आज वहां 204 लोग कोरोनावायरस से मौत के शिकार हुए हैं।
देश में अब तक एक करोड़ नमूनों की जांच की गई। पहले रोजाना एक सौ से भी कम नमूनों की जांच की जा रही थी।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में तीन लाख 46 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई।
Follow @JansamacharNews