COVID-19

COVID-19 updates: संक्रमित 5,29,577, स्वस्थ हुए तीन लाख से अधिक

COVID-19 updates: भारत में कोरोनावायरस (COVID-19 ) से संक्रमितों की कुल शनिवार मध्य रात्रि तक संख्या 5,29,577 हो गई है।

इनमें से 2,03,272 अभी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं और 3,10,146 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

भारत में अब तक 16,103 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) से मौत के शिकार हो चुके हैं ।

कोविड-19 से संक्रमित सबसे अधिक 8 राज्य हैं। इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना है।
महाराष्ट्र में 159133 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित हुए हैं वहीं
दिल्ली में 80186
तमिलनाडु में 78335
गुजरात में 30771
उत्तर प्रदेश में 21549
राजस्थान में 16944
पश्चिम बंगाल में 16711
तेलंगाना में 13436 हैं।

कोरोनावायरस अब से अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई है। वहां अब तक कोविड-19 से 7273 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं वहीं
दिल्ली में 2558
तमिलनाडु में 1025
गुजरात में 1790
उत्तर प्रदेश में 649
राजस्थान में 391
पश्चिम बंगाल में 629
तेलंगाना में 243 लोग कोरोनावायरस से स्वर्ग सिधारे हैं।

28 जून को तड़के 12ः 30 पर सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे अधिक 20132 कोरोनावायरस (COVID-19) के पुष्ट मामले सामने आए है।

27 जून तक देश में 79,26,707 लोगों का कोरोनावायरस (COVID-19)  का परीक्षण किया गया है । सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है लेकिन ठीक होने वालों की तादाद भी भी बढ़ रहे हैं।

भारत में एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या शनिवार 27 जून को 14229 रही, जबकि मरने वालों की संख्या 414 थी।