गोवा (Goa) कोरोना (COVID-19) मुक्त हो गया है। वहाँ कोई सक्रिय मामला नहीं है।
महाराष्ट्र में अब तक 283 नए मामलों के साथ सबसे अधिक 4,483 मामले हैं, इसके बाद दिल्ली में2003 और तमिलनाडु में 1520 मामले हैं।
महाराष्ट्र में अब तक कुल 223, मध्य प्रदेश में अब तक कुल 72 और दिल्ली में 45 लोगों की मौत हुई है।
आज सबसे अधिक 4 मौतें गुजरात में हुई हैं। प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा 91 मामले अहमदाबाद के हैं।।
देश में इस समय COVID-19 संक्रमित (Active) 14,493 लोग अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 2,969 रिकवर कर चुके हैं और 570 लोगों की मौत हो चुकी है।
COVID-19 के आज सोमवार को 728 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है किंतु 115 लोग ठीक भी हो चुके है।
COVID-19 के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें पश्चिम बंगाल में 29, राजस्थान में 57, गुजरात में 108 और आंध्र प्रदेश में 75 हैं।
23 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में अब 59 अतिरिक्त जिले हैं जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया है।
इस सूची में छह नए जिलों को शामिल किया गया है — ये ज़िले हैं राजस्थान में डूंगरपुर और पाली, गुजरात में जामनगर और मोरबी, गोवा में उत्तर गोवा और त्रिपुरा में गोमती।
गोवा में सभी COVID-19 रोगियों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, और अब गोवा में कोई सक्रिय मामला नहीं है।
तीन जिलों – माहे (पुदुचेरी), कोडागु (कर्नाटक) और पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में भी पिछले 28 दिनों के दौरान कोई ताजा मामला दर्ज नहीं किया है।
COVID-19 की रोकथाम, रोकथाम और प्रबंधन के लिए भारत सरकार राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ कई कदम उठा रही है। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।