नई दिल्ली, 27 जनवरी। कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 vaccination) कार्यक्रम के तहत 26 जनवरी शाम 7 बजे तक देश भर में 20 लाख 29 हज़ार लोगों को टीका लगाया गया।
देश भर में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर आज सीमित राज्यों में सीमित सत्र आयोजित किए गए।
आज शाम 7 बजे तक 5,615 लाभार्थियों को पांच राज्यों में टीका लगाया गया। इनमें शामिल हैं: आंध्र प्रदेश (9), कर्नाटक (429), राजस्थान (216), तमिलनाडु (4926) और तेलंगाना (35)। आज शाम 7 बजे तक 194 सत्र आयोजित किए गए।
कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 vaccination) के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 26 जनवरी शाम 7 बजे तक 20.29 लाख के आंकड़े को पार कर लिया ।
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, 36,572 सत्रों के माध्यम से कुल 20,29,424 लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 vaccination) किया गया है।
Follow @JansamacharNews