Covod-19 updates: गुजरे 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के 16562 नए मामले सामने आए हैं और 119 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 26 फरवरी को पूर्वान्ह 2 बजकर 06 मिनट पर जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक मामले 8702 महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए हैं और यह आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या देश में संक्रमित होने वालों के मुकाबले आधी है।
आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 38 लोग कोरोना (covid-19) से संक्रमित हो चुके हैं और 1,56,861 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है।
कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में दूसरे सबसे अधिक मामले केरल (Kerala) से आए हैं जहाँ 3677 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं।
तीसरे स्थान पर पंजाब (Punjab) है जहां से 563 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली (Delhi) में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटों में 220 तक पहुंच गए हैं लेकिन सुकून की बात यह है कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस एक भी मौत नहीं हुई है और स्वस्थ होने वालों की तादाद 188 रही है।
दिल्ली के अस्पतालों में अभी एक 1169 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश (UP) में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और वहां बीते 24 घंटे में 129 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना (covid-19) के उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मामले प्रयागराज से आए जहाँ 24 घंटे में 26 लोग संक्रमित हुए हैं और 5 लोग की मौत हुई है, वही लखनऊ से 21 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हुई है।
नोएडा यानी गौतम बुध नगर की बात करें तो बीते 24 घंटे में 8 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है, वही गाजियाबाद में 5 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई है।
गुजरात में भी कोरोना (covid-19) के मामले बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटे में 424 नए संक्रमण के मामले सामने आए जबकि मध्यप्रदेश में 368 तेलंगाना में 207 छत्तीसगढ़ में 230 राजस्थान में 128 तमिलनाडु में 400ः नए मामले सामने आए हैं।
आंकड़े साफ तौर से जाहिर करते हैं कि देश में कोरोना (corona in India) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों और एक-दो राज्यों को छोड़कर बीते 24 घंटे में सभी राज्यों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं ।
Follow @JansamacharNews