उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों पर भटकती हुई गायों की समस्या से निपटने के लिए गौ-शेड्स बनाने की योजना तैयार कर रही है। यह गौ-शेड्स शुरू में शहरी क्षेत्रों में खोले जाएंगे और फिर इसे तहसीलों और गांवों में खोला जाएगा।
यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 108 गांवों के विकास के लिए वृंदावन में 11 फरवरी को महामना “गौ ग्राम” योजना की आधारशिला रखने के अवसर पर दी।
उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से गौशाला खोलने के लिए एक योजना तैयार कर रही है जिससे कि आवारा गायों के कारण उत्पन्न किसानों की समस्या को दूर किया जा सके।
आदित्यनाथ ने कहा कि
उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस तरह के गौ-शेड्स का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने गाय को वध से बचाया है और अब इससे गायों के उचित पालन के लिए एक रास्ता मिल जाएगा।
नए गौ-शेड्स खोलने के लिए सहायता प्रदान करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक किसान को स्वदेशी प्रजनन की दो अधिक दूध देने वाली गायों को उपलब्ध कराने के लिए भी राज्य सरकार एक योजना बनारही है।
Follow @JansamacharNews