Modi

अर्थ व्यवस्था की आलोचना करने वालों को करारा जवाब

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (जनसमा)।   इंस्टीट्यूट आॅफ कम्पनी सेक्रेट्रीज आॅफ इण्डिया के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का उद्घाटन करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश की अर्थ व्यवस्था की आलोचना करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में आनंद आता है। ऐसी वृत्ति के लोगों के लिए आजकल एक क्वार्टर की ग्रोथ कम होना ही सबसे बड़ी खबर हो गई है।

प्रधान मंत्री ने कहा ‘हमारे देश में भी मुट्ठी भर लोग ऐसे हैं, जो देश की प्रतिष्ठा को, हमारी ईमानदार सामाजिक संरचना को कमजोर करने का काम करते रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि पिछले तीन वर्षों में 7.5 प्रतिशत की औसत ग्रोथ हासिल करने के बाद इस वर्ष अप्रैल-जून की तिमाही में GDP ग्रोथ में कमी दर्ज की गई।  लेकिन उन्होंने पिछली सरकार के तीन सालों के आंकडों से तुलना करते हुए देश की सुधरती अर्थ व्यवस्था के बारे में कहा कि  निवेश बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए हम हर आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।

“GST व्यवस्था में जैसे-जैसे बदलाव की आवश्यकता होगी, हम परिवर्तन और सुधार करते रहेंगे। छोटे व्यापारियों के हित में हमने कुछ बदलाव किए हैं और आगे भी देशहित में बदलाव करने के लिए हम बिना संकोच हर पल तैयार हैं”–उन्होंने कहा।